नीतीश कुमार की यात्राएं सिर्फ फोटो सेशन और राजनीतिक पर्यटन : सुशील
नीतीश कुमार की यात्राएं सिर्फ फोटो सेशन और राजनीतिक पर्यटन : सुशील
पटना बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता के प्रयास पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि श्री कुमार की यात्राएं सिर्फ फोटो सेशन और राजनीतिक पर्यटन है

पटना बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता के प्रयास पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि श्री कुमार की यात्राएं सिर्फ फोटो सेशन और राजनीतिक पर्यटन है।
श्री मोदी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि केवल चर्चा में बने रहने के लिए श्री नीतीश कुमार एक ऐसे समय में विपक्षी एकता का प्रयास करते दिखते रहने चाहते हैं, जबकि श्री शरद पवार अडाणी मुद्दे की हवा निकाल चुके हैं और यहां तक कह चुके कि महाराष्ट्र में महाअघाड़ी गठबंधन के कल का कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार की दिल्ली, कोलकाता या लखनऊ की यात्रा राजनीतिक पर्यटन और फोटो सेशन के सिवा कुछ नहीं है।
भाजपा सांसद ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा शून्य से 64 विधायकों और 18 सांसदों की पार्टी बन गई। अब श्री नीतीश कुमार क्या बंगाल में कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को एक मंच पर ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में टीएमसी नहीं और बंगाल में जब जदयू और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का कोई जनाधार नहीं है, तब नीतीश-ममता एक-दूसरे की क्या मदद कर सकते हैं। वे सिर्फ साथ में चाय पी सकते हैं और बयान दे सकते हैं।
श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार दो लड़के (राहुल-अखिलेश) मिलकर भाजपा को हराने में विफल रहे तो दूसरी बार बुआ-बबुआ (बसपा-सपा) मिल कर लड़े। दोनों बार एकजुट विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सामने टिक नहीं पाया। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश की 80 में से 62 सीटें मिलीं जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) मात्र तीन सीट पा सकी। बसपा को 10 सीट मिली लेकिन चुनाव बाद बुआ ने बबुआ का साथ छोड़ दिया। क्या नीतीश कुमार काठ की यही जली हुई हांडी फिर से आग पर चढा पाएंगे।
भाजपा सांसद ने कहा कि कि आज के हालात न 1977 जैसे हैं, न भाजपा-विरोध के अलावा कोई राष्ट्रीय मुद्दा है और न विपक्ष के पास कोई सर्वमान्य नेता है। उन्होंने कहा कि यदि समय काटने के लिए कोई मेढक तौलने का मजा लेना चाहता है, तो उसे कोई नहीं रोक सकता।

Comments

https://dainikaakashmail.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!